IPL-10 के 27वें मैच में RCB बेंगलुरु को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 82 रन से हरा दिया, बेंगलुरु की पूरी टीम 10वें ओवर में ही 49 रन बना के पवेलियन लौट गई , इससे पहले KKR की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 132 रन का टारगेट दिया था। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता की पूरी टीम 19.3 ओवर में 131 रन पर आउट हो गई। जिसमें सुनील नारायण ने सबसे अधिक 34 रन बनाए। बेंगलुरु की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
बेंगलुरु की पारी…
कप्तान कोहली बिना ख़ाता खोले कोल्टर नाइल की बॉल पर आउट हुए. फिर क्रीज़ पर उतरे मनदीप सिंह एक रन बनाकर उमेश यादव की बॉल पर आउट हो गए. एबी डिविलियर्स 8 रन बनाकर कोल्टर नाइल की बॉल पर कैच आउट हुए. केदार जाधव 9 रन बनाकर कोल्टर नाइल की बॉल पर कैच आउट हुए. स्टुअर्ट बिन्नी 8 रन बनाकर क्रिस वोक्स की बॉल पर आउट हो गए.
कोलकाता की पारी…
पहला विकेट कप्तान गौतम गंभीर का गिरा. गंभीर 14 रन बनाकर टायमल मिल्स की बॉल पर आउट हुए. सुनील नरेन 34 रन बनाकर स्टुअर्ट बिन्नी की बॉल पर आउट हो गए. रॉबिन उथप्पा 11 रन बनाकर बद्री की बॉल पर आउट हुए. मनीष पांडे 15 रन बनाकर चहल की बॉल पर आउट हुए. कोलिन डे ग्रैंडहोम बिना खाता खोले चहल की बॉल पर आउट हुए. क्रिस वोक्स 18 रन बनाकर मिल्स की बॉल पर कैच आउट हुए. नेथन कोल्टर नाइल दो रन बनाकर नेगी की बॉल पर आउट हुए.
टीमें :
कोलकाता नाइट राइडर्स- गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, युसूफ पठान, सूर्यकुमार यादव, कोलिन डी ग्रैंडहोम, क्रिस वोक्स, नाथन कल्टर नाइल, सुनील नरेन, उमेश यादव, कुलदीप यादव।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू- विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, ए बी डिविलियर्स, केदार जाधव, मनदीप सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, टाइमल मिल्स, श्रीनाथ अरविंद, युजवेंद्र चहल, सैमुअल बद्री।