राजकोट : आईपीएल 10 के 20 वें मैच के रोचक मुकाबले में बेंगलुरु ने क्रिस गेल (77) और विराट कोहली (64) की धमाकेदार बल्लेबाजी से गुजरात लॉयंस को 21 रनों से हरा दिया. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 213 रनों का पहाड़ खड़ा किया. जवाब में गुजरात लॉयंस की टीम 7 विकेट पर 192 रन तक ही पहुंच सकी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की धमाकेदार पारी..
RCB ने गुजरात लॉयंस को 214 रन का टारगेट दिया. क्रिस गेल ने सबसे अधिक तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 38 बॉल में 77 रन की पारी खेली. वहीं, कप्तान विराट कोहली ने 64, ट्रैविस हेड ने 30 और केदार जाधव ने 38 रन बनाए.गुजरात की ओर से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा (4 ओवर में 57 रन) सबसे महंगे साबित हुए.
गेल ने सिर्फ 38 बॉल में बनाए 77 रन..
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB की टीम ने जोरदार शुरुआत की. खासकर क्रिस गेल ने जिन्होंने सिर्फ 38 बॉल में 7 छक्के और 5 चौके की मदद से 77 रन बना डाले. गेल और विराट के बीच 12.4 ओवर में 122 रन की साझेदारी हुई. इस दौरान गेल ने टी-20 के 1 0 हजार रन भी पूरे किए. उन्हें बासिल थम्पी ने एलबीडबल्यू आउट किया.
विराट ने लगाया पचासा..
बाद में 159 रन के स्कोर पर विराट कोहली का विकेट गिरा. कोहली को धवल कुलकर्णी ने ड्वेन स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. उन्होंने 50 बॉल में 7 चौके और एक छक्का की मदद से 64 रन की पारी खेली. इसके बाद ट्रैविस हेड ने 16 बॉल में 30 नॉट आउट और केदार जाधव ने 16 बॉल में 38 रन की धमाकेदार पारी खेली
टीमें इस प्रकार थीं ….
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), शेन वॉटसन, मंदीप सिंह, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, स्टुअर्ट बिन्नी, एडम मिलने, श्रीनाथ अरविंद, क्रिस गेल, पवन नेगी और ट्रेविस हेड.
गुजरात लॉयंस : सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्कुलम, एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, ड्वायन स्मिथ, बासिल थंपी, एंड्रयू टाई, धवल कुलकर्णी और शिविल कौशिक.