#IPL10: मुम्बई ने बेंगलुरु को 4 विकेट से हराया !

0
913
-- Advertisements --

मुंबई इंडियंस की टीम ने IPL-10 के 12th मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बेहद रोमांचक मैच में 4 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु ने मुम्बई को 143 रन  का लक्ष्य  दिया था,  लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त पर मुंबई के 4 विकेट केवल 7 रन पर गिर गए थे। लेकिन इसके बाद कीरोन पोलार्ड और क्रुनाल पंड्या ने शानदार साझेदारी करते हुए मुम्बई की टीम को मुसीबत से निकाल लिया। मुंबई ने इस मैच को 18.5 ओवर में 145/6 रन बनाकर जीत लिया, सैमुअल बद्री के नाम इस IPL सीजन का पहला हैट्रिक रहा ।

-- Advertisements --