#IPL10: गुजरात लायंस ने पुणे को सात 7 विकेट से हराया

0
714
-- Advertisements --

गुजरात लायंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को IPL-10 के 13वें मैच में  7 विकेट से हरा दिया और आईपीएल सीजन  में अपनी पहली जीत दर्ज की। 172 रन के स्कोर  का पीछा करते हुए गुजरात ने 18 ओवर में ब्रेंडन मैक्कुलम (49) और ड्वेन स्मिथ (47) के बदौलत  172/3 रन बनाकर मैच जीत लिया। इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे।

हैट्रिक- 3 विकेट!

20वें ओवर में  एंड्र्यू टाय ने गेंदबाजी करते हुए अंकित शर्मा को 25 रन पर ब्रेंडन मैक्लम के हाँथो कैच करा दिया. अगली ही गेंद पर मनोज तिवारी भी 31 रन बनाकर ईशान किशन को कैच दे बैठे. तीसरी गेंद पर टाय ने शारदुल ठाकुर को बोल्ड करके आईपीएल-10 की दूसरी हैट्रिक पूरी की. इससे पहले रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के  के सैमुअल बद्री ने भी मुंबई के खिलाफ आज ही हैट्रिक ली थी. अंतिम ओवर में मात्र चार रन बने.

टीमें इस प्रकार रहीं:

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), एमएस धोनी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, अंकित शर्मा, राहुल चहर, इमरान ताहिर, राहुल त्रिपाठी, लॉकी फर्ग्यूसन और शारदुल ठाकुर

गुजरात लॉयंस : ब्रैंडन मैक्कलम, ड्वेन स्मिथ, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, प्रवीण कुमार, एरॉन फिंच, ईशान किशन, बासिल थंपी, शादाब जकाती, रवींद्र जडेजा और एंड्र्यू टॉय.

-- Advertisements --