#IPL-10 :कोलकाता ने गुजरात को दस विकेट से हराया

0
999
-- Advertisements --

राजकोट में खेले जा रहे IPL-10 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुजरात लायन्स को 10 विकेट से हरा दिया है । 184 रन के स्कोर  को कोलकाता की टीम  ने 14.5 ओवर में ही पूरा कर लिया। KKR  की ओर से ओपनर्स क्रिस लिन (93*) और गौतम गंभीर (76*) नॉट आउट रहे। इससे पहले गुजरात की टीम ने कप्तान सुरेश रैना (68*) और दिनेश कार्तिक (47) की इनिंग की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 183 रन बनाए थे ।

कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया . गुजरात की ओर से सुरेश रैना से 68 रनों की पारी खेली थी. जबकि दिनेश कार्तिक ने 47 रन बनाए थे.

दोनों टीमें :
गुजरात लायन्स- ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्कुलम, जेसन रॉय, सुरेश रैना, एरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, मनप्रीत गोनी, प्रवीण कुमार, शादाब जकाती, धवल कुलकर्णी और शिविल कौशिक.

कोलकाता नाइटराइडर्स- गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडेय, क्रिस लिन, यूसुफ पठान, सूर्यकांत यादव, क्रिस वोक्स, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, सुनील नारायण और ट्रेंट बोल्ट.

-- Advertisements --