#IPL10: हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

0
860
-- Advertisements --

आईपीएल10 के 48 वें मुकाबले में हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया , इससे पहले मुंबई की टीम ने 7 विकेट खोकर 138 रन बनाये थे जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा कर लिया . शिखर धवन और ओनरीकेज ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए जीत हैदराबाद की झोली में डाल दिया इससे पहले सलामी बल्लेबाज वॉर्नर मैक्लींघन की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए. उन्होंने 6 रन बनाए थे !

मुंबई इंडियन की पारी…

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर उसका कोई और बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका. मुंबई के बल्लेबाजों को हैदराबाद ने हाथ खोलने के मौके नहीं दिए. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में आतिशी पारी खेलने वाले सिमंस (1) दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए.
– मुंबई की इनिंग में दूसरे ही अोवर में मोहम्मद नबी ने बड़ा झटका दिया। उन्होंने ओवर की चौथी बॉल पर ओपनर लेंडल सिमंस को अपना शिकार बनाया। सिमंस ने स्लॉग शॉट खेलने की कोशिश की और क्लीन बोल्ड हुए। वहीं पांचवें ओवर में सिद्धार्थ कौल की पहली बॉल पर नीतीश राणा आउट हुए।
– 7वें ओवर में सिद्धार्थ कौल की पहली बॉल पर पार्थिव पटेल बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए। उन्होंने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला जिसे डेविड वॉर्नर ने कैच किया।
-15वें ओवर में हार्दिक पंड्या राशि खान का और 19वें ओवर में रोहित शर्मा सिद्धार्थ कौल का शिकार बने। वहीं आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने कर्ण शर्मा और किरोन पोलार्ड को आउट किया।

टीमें :
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, नीतीश राणा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस.

सनराइजर्स हैदराबाद – डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोहम्मद नबी, मोएजिज हेनरिक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा (विकेटकीपर), विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और मोहम्मद सिराज.

-- Advertisements --