#IPL10: गुजरात लायंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हराया

0
888
-- Advertisements --

आईपीएल10 के 47 वें  मुकाबले में गुजरात लायंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया इससे पहले पंजाब के द्वारा मिले 190 रनों के जवाब में गुजरात लॉयंस ने 4 विकेट खोकर आसानी  लक्ष्य को हासिल कर लिया .

पंजाब की पारी …
पंजाब की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया. जब प्रदीप सांगवान की पांचवीं बॉल पर मार्टिन गुप्टिल (2) को बासिल थम्पी ने कैच कर लिया. दूसरे विकेट के रूप में शॉन मार्श (58) आउट हुए. 15.4 ओवर में 127 रन के स्कोर पर वे धवल कुलकर्णी की बॉल पर एरोन फिंच को कैच दे बैठे. आउट होने से पहले शॉन मार्श ने हाशिम अमला के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 89 बॉल पर 125 रन की पार्टनरशिप की.

इससे पहले गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया .गुजरात की टीम में एक बदलाव हुआ है चोट के कारण ब्रैंडन मैक्कलम टीम से बाहर हैं उनकी जगह धवल कुलकर्णी को मौका मिला है. जबकि पंजाब की टीम में मनन वोहरा की जगह गुरकीरत सिंह मान को शामिल किया गया है.

पिछले दो मैचों में लगातार दो जीत हासिल करने के बाद पंजाब की टीम आठ टीमों की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए उसे गुजरात लायंस के खिलाफ हर हाल में जीत की जरूरत है. वहीं दूसरी तरफ गुजरात की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. उसके लिए यह मैच महज औपचारिकता है.

 

टीमें :

गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉल्कनर, ड्वेन स्मिथ, धवल कुलकर्णी, प्रदीप सांगवान , बासिल थंपी और अंकित सोनी.

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), गुरकीरत सिंह, शॉन मार्श, हाशिम अमला, मार्टिन गुप्टिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मोहित शर्मा, वरुण एरॉन, संदीप शर्मा, अक्षर पटेल और टी नटराजन.

-- Advertisements --