#IPL10: गुजरात ने 7 विकेट से बेंगलुरु को हराया

0
821
-- Advertisements --

IPL10 में 31st मैच में गुजरात लायन्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 134 रन बनाए थे, जवाब में गुजरात की टीम ने एरोन फिंच के शानदार 72 रन की मदद से 13.5 ओवर में 135 रन बनाकर मैच जीत लिया। गुजरात की 8 मैचों में ये तीसरी जीत रही और अब प्वाइंट्स टेबल में वो 6वें नंबर पर है।

कप्तान विराट कोहली (10) और क्रिस गेल (08) ने एक बार फिर निराश किया। कोहली का विकेट चौथा ओवर में केरल के युवा तेज गेंदबाज बासिल थंपी के खाते में गया तो एंड्रयू टाय ने अगले ओवर में गेल और ट्रेविस हेड (00) को आउट कर आरसीबी को करारे झटके दिए।
केदार जाधव (31) और एबी डीविलियर्स (05) ने अभी चौथे विकेट पर 36 रन ही जोड़े थे कि रविंद्र जडेजा ने जाधव को बोल्ड कर दिया। जाधव ने 18 गेंदों पर खेली अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।

इसमें बासिल थंपी के पारी के छठे ओवर में लगाए गए तीन चौके शामिल थे। दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स साथी मनदीप के साथ हुई गलतफहमी में रनआउट हो गए। ऐसे में पवन नेगी ने 19 गेंदों पर 32 रन की अच्छी पारी खेली जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।

मनदीप (08) के साथ नेगी ने छठे विकेट पर 40 रन जोड़े जो टीम की सबसे बड़ी साझेदारी थी। सैमुअल बद्री (03), अरविंद (09) डेथ ओवरों में खास कुछ नहीं कर सके। युजवेंद्र चहल (01) बीसवें ओवर की अंतिम गेंद पर रनआउट हो गए।

टीमें :-

गुजरात लॉयंस : सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक, जेसन रॉय, ड्वेन स्मिथ, अक्षदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, बासिल थंपी, चिराग सूरी, जेम्स फॉक्नर, एरॉन फिंच, मनप्रीत गोनी, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, शादाबा जकाती, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रैंडन मैक्कुलम, मुनाफ पटेल, प्रथम सिंह, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, शैली शौर्य, नाथू सिंह, तेजस बारोका, एंड्रयू टाई और इरफान पठान.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), शेन वॉटसन, क्रिस गेल, मंदीप सिंह, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, स्टुअर्ट बिन्नी, टाइमल मिल्स, अनिकेत चौधरी, श्रीनाथ अरविंद, अबु नेचिम, तबरेज शम्सी, प्रवीण दुबे, इकबाल अब्दुल्ला, अक्षय कार्नेवार, क्रिस जोर्डन, विक्रमजीत मलिक, हर्षल पटेल, केन रिचर्डसन, सचिन बेबी, डेविड वीज, एबी डिविलियर्स.

-- Advertisements --