
आईपीएल10 के 52वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने पुणे सुपरजाएंट को 7 रनों से हरा दिया . पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने पुणे के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे की टीम निर्धारित ओवरों में 161 रन ही बना सकी.
पुणे की पारी…
दिल्ली की पारी…
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली के लिए सबसे अधिक रन करुण नायर ने बनाए. उन्होंने 45 बॉल में 9 चौके की मदद से 64 रन की पारी खेली, जबकि रिषभ पंत ने 36 और मर्लोन सैमुअल्स ने 27 रन की पारी खेली. पुणे के लिए बेन स्टोक्स और उनादकत ने दो-दो विकेट लिए, जबकि सुंदर, जंपा और क्रिश्चन ने एक-एक विकेट लिए.
दिल्ली के विकेट्स…
दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर की आखिरी बॉल पर संजू सैमसन (2) रन आउट हो गए. दूसरा विकेट भी जल्द ही 9 रन के स्कोर पर गिर गया. जब 2.1 ओवर में श्रेयस अय्यर (3) जयदेव उनादकट की बॉल पर धोनी को कैच दे बैठे.
इसके बाद तीसरे विकेट के लिए करुण नायर और ऋषभ पंत ने अच्छी बैटिंग करते हुए 40 बॉल पर 74 रन की पार्टनरशिप की.
दिल्ली का तीसरा विकेट 8.5 ओवर में गिरा. जब एडम जम्पा की बॉल पर रिषभ पंत (36) को डेन क्रिस्चियन ने कैच कर लिया. मार्लोन सैमुअल्स (27) आउट होने वाले चौथे बैट्समैन रहे. 13.6 ओवर में डेन क्रिस्चियन की बॉल पर धोनी ने एक जबरदस्त कैच लेते हुए उन्हें आउट कर दिया.
15.2 ओवर में 124 के स्कोर पर दिल्ली को पांचवां झटका लगा. वाशिंगटन सुंदर की बॉल पर धोनी ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए कोरी एंडरसन (3) को स्टंप कर दिया. बेन स्टोक्स ने पैट कमिन्स को बोल्ड करते हुए दिल्ली की टीम का छठा विकेट गिराया. कमिन्स 6 बॉल पर 11 रन बनाकर आउट हुए.सातवां विकेट करुण नायर (64) का रहा, जो 18.5 ओवर में बेन स्टोक्स की बॉल पर उनादकट के हाथों कैच आउट हो गए.
इससे पहले दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.दिल्ली की टीम में एक बदलाव हुआ है. कार्लोस ब्रैथवेट की जगह शाहबाज नदीम को टीम में लिया गया है. जबकि पुणे की टीम में सिर्फ एक बदलाव है. इमरान ताहिर घर चले गए हैं. उनकी जगह एडम जाम्पा टीम में आए हैं.
टीमें :
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीव स्मिथ (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, फाफ डु प्लेसिस, अशोक डिंडा, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, अंकित शर्मा, ईश्वर पांडे, एडम जाम्पा, जसकरण सिंह, बाबा अपराजित, दीपक चहर, उस्मान ख्वाजा, मयंक अग्रवाल, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, जयदेव उनादकट, राहुल चहर, डेनियल क्रिस्टियन, लॉकी फग्र्यूसन, सौरभ कुमार, मिलिंद टंडन, राहुल त्रिपाठी और इमरान ताहिर.
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान, मोहम्मद शमी, शहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सी.वी. मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बावने, नवदीप सेनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट, मार्लोन सैमुअल्स.