आईपीएल 10 के 40 वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया , इससे पहले हैदराबाद की टीम ने निर्धारित ओवर में ३ विकेट खोकर 185 रन बनाये थे जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछे करते हुए दिल्ली की टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे मैच में दिल्ली के कप्तान करुण नायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था । जहीर खान इस मैच में चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। गौतलब है की दिल्ली की टीम चार लगातार मुकाबलों में हार चुकी है तथा आज हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर हार के क्रम को तोडना चाहती होगी
डेयरडेविल्स के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है। अगर ये मैच दिल्ली की टीम हार जाती है तो आईपीएल से उसके बाहर होने की नौबत खड़ी हो जाएगी। वर्तमान में वैसे ही दिल्ली अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है।
दिल्ली की पारी…
- दिल्ली की टीम को पहला झटका 4.1 ओवर में 40 रन के स्कोर पर मो. सिराज की बॉल पर लगा। जब संजू सैमसन (24) को शिखर धवन ने कैच कर लिया।
- इसी ओवर की आखिरी बॉल पर करुण नायर को एक जीवनदान भी मिला, जब भुवनेश्वर कुमार ने उनका कैच छोड़ दिया। उस वक्त नायर 20 रन पर बैटिंग कर रहे थे।
- करुण नायर उन्हें मिले जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके। 7.4 ओवर में सिद्धार्थ कौल की बॉल पर वे भुवनेश्वर के हाथों कैच आउट हो गए। नायर ने 20 बॉल पर 39 रन बनाए।
- 11.4 ओवर में मो. सिराज ने ऋषभ पंत को बोल्ड करते हुए दिल्ली का तीसरा विकेट लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 109 रन था। 20 बॉल की अपनी इनिंग में पंत ने 34 रन बनाए।
- – चौथा विकेट श्रेयस अय्यर (33) का रहा। 15.6 ओवर में वे भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर मो. सिराज को कैच दे बैठे। इस वक्त टीम का स्कोर 148 रन था।
हैदराबाद की पारी…
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की. ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने पहले ओवर में चार रन दिए. वॉर्नर ने मैच का पहला चौका लगाया. इसके बाद वार्नर ने तीसरे ओवर में जयंत को मैच का पहला छक्का भी लगाया. लेकिन 53 के स्कोर पर वॉर्नर (30 रन) को मो. शमी ने बोल्ड कर हैदराबाद को पहला झटका दिया. धवन (28 रन) भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. 75 के स्कोर उन्हें अमित मिश्रा ने अपनी फिरकी में फंसाया.श्रेयस अय्यर ने वह कैच लपका.
टीमें इस प्रकार हैं…
दिल्ली डेयरडेविल्स : संजू सैमसन, एंजलो मैथ्यूज़, मार्लन सैमुअल्स, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, क्रिस मौरिस, कागिसो रबाडा, जयंत यादव, अमित मिश्रा और मोहम्मद शमी.
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, युवराज सिंह, मोइज़ेज़ ऑनरिके, नमन ओझा, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद ख़ान, सिद्धार्थ कौल और मोहम्मद सिराज.