#IPL10: दिल्ली की टीम ने पंजाब को 51रन से हराया

0
712
-- Advertisements --

दिल्ली : IPL-10 के 15 th मैच में दिल्ली की टीम ने किंग्स XI पंजाब को 51 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए XI पंजाब की टीम 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी।

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हाशिम अमला, मनन वोहरा, इयान मोर्गन, डेविड मिलर, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, वरुण एरॉन, मोहित शर्मा, केसी किरयप्पा.

दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), करुण नायर, सैम बिलिंग्स, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, कोरी एंडरसन, क्रिस मौरिस, पैट कमिंस, अमित मिश्रा, शाबाज नदीम.

-- Advertisements --