IPL-10 के पांचवें मैच बेंगलुरु में चल रहे रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डेल्ही डेयरडेविल्स को १५ रनों से हरा दिया है । इससे पहले बेंगलुरु ने 20 ओवर में 157/8 रन बनाए थे ।
बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केदार जाधव (69) के धुआँधार पारी के बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए थे , जबकि दिल्ली की ओर से क्रिस मोरिस ने 3 विकेट , जहीर खान ने 2 और कमिंस-नदीम ने 1-1 विकेट लिया।
केदार जाधव ने लगाई फिफ्टी
– इस मैच में केदार जाधव ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए शानदार फिफ्टी लगाई। वे 37 बॉल पर 69 रन बनाकर आउट हो गए।
– अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाकर केवल 26 बॉल पर अपने 50 रन पूरे किए थे।
– अपनी बल्लेबाजी के दौरान केदार जाधव ने 13वें ओवर में अमित मिश्रा के ओवर में रनों का अम्बार लगा दिया । इस ओवर में उन्होंने 2 छक्के और 2 चौकों को मिलाकर 24 रन बनाए। ये इस आईपीएल सीजन का सबसे महंगा ओवर था !