आईपीएल के 56वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने दिल्ली डेयर डेविल्स को 10 रनो से हराया , रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए. जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम सभी विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी. उसके लिए रिषभ पंत ने सबसे अधिक 45 रन की पारी खेली, जबकि विराट के लिए हर्षल पटेल और पवन नेगी ने 3-3 विकेट लिए. ट्रैविस हेड ने दो विकेट लिए, वहीं आवेश खान और शेन वॉटसन के खाते में एक-एक विकेट गया.
दिल्ली के विकेट्स
दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और पहले ही ओवर की दूसरी बॉल पर एक विकेट गिर गया. इस दौरान संजू सैमसन (0) को आवेश खान ने बोल्ड कर दिया. शेन वॉटसन ने 5.2 ओवर में करुण नायर (26) का विकेट लेकर दिल्ली का दूसरा विकेट गिराया. उनका कैच केदार जाधव ने लिया.
करुण नायर और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 30 बॉल पर 41 रन की पार्टनरशिप की.
बेंगलुरु की पारी
बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया. लेकिन 30 रन के स्कोर पर उसको पहला झटका लग गया. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए विराट और गेल ने अच्छी पार्टनरशिप करते हुए टीम का स्कोर 96 रन तक पहुंचाया.
विराट ने बनाए सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली 58 और क्रिस गेल 48 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा पवन नेगी ने 13, केदार जाधव और सचिन बेबी ने 12-12 रन बनाए. दिल्ली की ओर से पैट कमिन्स ने 2 तो वहीं शाहबाज नदीम और जहीर खान ने 1-1 विकेट लिया.
विराट और गेल ने जोड़े 62 रन
पावर प्ले में बेंगलोर का स्कोर एक विकेट पर 37 रन था. इसके बाद विराट कोहली और गेल भी ज्यादा तेजी से रन नहीं बना पाए. हालांकि बीच-बीच में दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. गेल ने जब रन गति को तेज करने की कोशिश की तभी नदीम की गेंद पर जहीर के हाथों लपके गए. गेल ने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 62 रनों की साझेदारी की. गेल ने अपनी पारी में 38 गेंदें खेली और तीन चौके तथा तीन छक्के लगाए. ट्रेविस हेड (2) अगले ओवर में रन आउट हो गए.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: क्रिस गेल, विराट कोहली (कप्तान), विष्णु विनोद, ट्रैविस हेड, केदार जाधव (विकेटकीपर), शेन वॉटसन, सचिन बेबी, पवन नेगी, हर्षल पटेल, आवेश खान, यजुवेंद्र चहल
दिल्ली डेयरडेविल्स: संजू सैमसन, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्लन सैम्युअल्स, कोरी एंडरसन, पेट कमिंस, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, जहीर खान (कप्तान)