#IPL-10 पुणे की हार , 6 विकेट से जीता पंजाब

0
1082
-- Advertisements --

#IPL-10 के चौथे मैच में किंग्स IX पंजाब ने पुणे सुपरजाइंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। पुणे से मिले 164 रन के स्कोर को पीछा करते हुए पंजाब ने 19 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हुए ही प्राप्त कर लिया !
कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने 44* और डेविड मिलर ने 30* रन बनाए इसके पहले पुणे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे।
पंजाब का विकेट पतन इस तरह से हुआ
– पंजाब का पहला विकेट 2.5 ओवर में 27 रन के स्कोर पर मनन वोहरा (14)के रूप में गिरा जब वे अशोक डिंडा की बॉल पर मनोज तिवारी को कैच दे बैठे।
– दूसरा विकेट छठे ओवर में रिद्धिमान साहा (14) के रूप में गिरा। जब इमरान ताहिर ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी बॉल पर उन्हें बोल्ड कर दिया।
– तीसरा झटका 10.4 ओवर में हाशिम अमला (28) राहुल चहर को अपना विकेट दे बैठे, इस वक्त पंजाब का स्कोर 83/3 रन था।
– अगले ही ओवर में अक्षर पटेल (24) भी आउट हो गए उनका विकेट इमरान ताहिर ने अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।
– पंजाब की ओर से कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 20 बॉल पर 44 रन और डेविड मिलर 27 बॉल पर 30 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
– मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मैक्सवेल को मिला।
पुणे का विकेट पतन इस प्रकार से है !
– इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पुणे की टीम ने 20 ओवर में 163/6 रन बनाए। पुणे के लिए बेन स्टोक्स (50) और मनोज तिवारी (40*) हाइएस्ट स्कोरर रहे।
-पुणे की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में टीम को पहला झटका मयंक अग्रवाल (0) के रूप में लगा !
– दूसरा विकेट 7th ओवर में टी. नटराजन ने लिया। इस ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने रहाणे (19) को मिलर के हाथों कैच करा दिया। रहाणे को चौथे ओवर में एक लाइफलाइन भी मिली थी, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके।
– कप्तान स्टीव स्मिथ (26) आउट होने वाले तीसरे बैट्समैन रहे। 8.1 ओवर में वे स्टॉनिस की बॉल पर वोहरा के हाथों कैच आउट हुए। इस वक्त टीम का स्कोर 49/3 रन था।
– स्वप्निल सिंह ने 12वें ओवर में पुणे का चौथा विकेट लिया। उन्होंने धोनी (5) को अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।
– पांचवा विकेट बेन स्टोक्स (50) का रहा। 17.3 ओवर में वे अक्षर पटेल की बॉल पर उन्हीं को कैच देकर आउट हो गए।
– छठा विकेट आखिरी ओवर में डेन क्रिस्चियन आउट हुए। पुणे की ओर से मनोज तिवारी 23 बॉल पर 40 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
– पंजाब के लिए संदीप शर्मा ने 2 तो स्टॉनिस, नटराजन, अक्षर पटेल और स्वप्निल सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
स्टोक्स ने लगाई पहली फिफ्टी
– इस मैच में पुणे के लिए बेन स्टोक्स ने IPL करियर की पहली फिफ्टी लगाई। वे 50 रन बनाकर आउट हो गए।
– 32 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 2 चौके और 3 सिक्स भी लगाए। आउट होने से पहले 5TH विकेट के लिए उन्होंने मनोज तिवारी के साथ 61 रन की पार्टनरशिप की।

-- Advertisements --