अमेरिका में फिर से एक भारतीय की हत्या, विदेश मंत्री ने जताई चिंता

0
1234
-- Advertisements --

अमेरिका में एकबार फिर से एक भारतीय की हत्या कर दी गयी है , राजधानी वॉशिंगटन में 2 हथियारबंद अपराधियों ने एक 26 वर्षीय भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात गुरुवार को याकिमा सिटी स्थित AM-PM गैस स्टेशन पर स्थित एक स्टोर में हुई। मृतक विक्रम जारयाल इस स्टोर में स्टोर क्लर्क थे। यह स्टोर उनके एक पारिवारिक मित्र का है। घटना के समय विक्रम स्टोर के काउंटर पर बैठे थे। रात करीब डेढ़ बजे के करीब दो नकाबपोश वहां पहुंचे और स्टोर को लूट लिया। अपराधियों ने विक्रम के सीने में गोली मारी। स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह मामला नस्लीय हिंसा से जुड़ा हुआ नहीं लगता है। जानकारी के मुताबिक, विक्रम को अमेरिका आए हुए केवल 25 दिन ही हुए थे।
पुलिस के मुताबिक, अपराधियों के मांगने पर विक्रम ने उन्हें कैश काउंटर में रखे पैसे सौंप दिए, लेकिन इसके बावजूद एक संदिग्ध ने उन पर गोली चला दी। विक्रम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। विक्रम के बड़े भाई के मुताविक वह पंजाब के होशियारपुर जिले के रहने वाले थे और एक महीने पहले ही अमेरिका गए थे।

-- Advertisements --