तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर बद्रीनाथ में क्रैश, एक की मौत

0
920
-- Advertisements --

तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर शनिवार सुबह बद्रीनाथ में क्रैश हो गया। हादसा हेलिकॉप्टर के टेक-ऑफ करने के बाद हुआ। हेलिकॉप्टर के ब्लेड से गर्दन कटने के चलते एक क्रू मेंबर (इंजीनियर) की मौत हो गई, जबकि 2 पायलट जख्मी एवं सभी 5 पैसेंजर्स सेफ बताये जा रहे हैं ।

– समाचार सूत्रों के अनुसार , दिल्ली में डीजीसीए के एक ऑफिशियल ने बताया कि हादसे में एक क्रू मेंबर की मौत हो गई। दोनों पायलटों को भी कुछ चोटें आई हैं।
– चमोली सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस तृप्ति भट ने बताया कि इंजीनियर की गर्दन रोटर ब्लेड से कट गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

हरिद्वार जा रहा था हेलिकॉप्टर…
– डीजीसीए ऑफिशियल ने बताया कि अगस्ता 119 हेलिकॉप्टर मुंबई की प्राइवेट कंपनी क्रिस्टल एविएशन का था। हेलिकॉप्टर ने सुबह 7:45 बजे उड़ान भरी थी।
– हेलिकॉप्टर बद्रीनाथ से हरिद्वार जा रहा था।

-- Advertisements --