एमसीडी चुनाव में मिली करारी शिकस्त और आरोपों-प्रत्यारोपों के बाद आखिरकार अरविंद केजरीवाल ने मान लिया है कि उनसे ‘ग़लती’ हुई है.
उन्होंने शनिवार सुबह ट्विटर पर एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने लिखा है,”पिछले दो दिनों में मैंने कई वॉलंटियर्स और वोटरों से बात की. वास्तविकता जाहिर है. हां, हमने ग़लतियां कीं लेकिन हम आत्मनिरीक्षण करेंगे और ग़लतियां सुधारेंगे. खुद में बदलाव न लाना बेवकूफ़ी होगी.”
”वोटरों और वॉलंटियरों के लिए हमें यह करना होगा, हमें ख़ुद के लिए यह करना होगा. जरूरत कुछ करने की है, बहानों की नहीं. ये काम करने का वक़्त है. और चाहे बीच-बीच में हम डगमग हों, मगर महत्वपूर्ण ये है कि हम दोबारा संभलें. जनता को यही चाहिए. जो एक चीज़ स्थायी है, वो है परिवर्तन.”
केजरीवाल के इस ट्वीट पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे थे तो कुछ मजाक उड़ा रहे थे.
ज्ञात हो की इससे पहले तक दिल्ली नगर निगम चुनाव, और उससे पहले हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के नेता हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे थे.