नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी एवं दिल्ली सरकार से निष्कासित मंत्री कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को दावा करते हुए कहा है कि उनका अगला खुलासा आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने वाली दिल्ली की जनता को हिला कर रख देगा।
केजरीवाल सरकार में जल मंत्री रहे कपिल मिश्रा शुक्रवार को दिन में राजघाट गए जहां से उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। मिश्रा वहां थोड़ा भावुक दिखे , बता दें की वे बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे मिश्रा आम आदमी पार्टी के पांच नेताओं के विदेश दौरों की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं ।
कपिल ने कहा,‘‘ मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा हूं इसलिए राजघाट आया हूं। कल मैं हनुमान मंदिर जाऊंगा। रविवार को मैं एक ऐसा खुलासा करूंगा जिसके बाद दिल्ली की जनता को झटका लगेगा, खासतौर पर उन्हें जिन्होंने ‘आप’ पर विश्वास किया।’’
बुधवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे कपिल मिश्रा की सेहत पर नजर रखने वाले डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने को कहा है। कपिल की जांच करने वाले डॉक्टर जावेद सलाम ने कहा कि ब्लड शुगर लेवल 81 एमजी-डीएल तक गिर गया है और उन्हें तुरंत लिक्विड चढ़ाए जाने की जरूरत है। हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है।