नई दिल्ली देश की राजधानी में वर्दी पहने भारतीय वायु सेना के एक कर्मचारी की बीच सड़क पर बुरी तरह से पिटाई के मामले में पुलिस हरकत में आई है। 3 संदिग्धों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा विडियो वायरल होने के बाद लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। अब मामले की जांच पुलिस के अलावा वायु सेना भी कर रही है।
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने यह मामला संगम विहार पुलिस थाने में दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 अप्रैल को वायु सेना में कॉर्पोरल के पद पर तैनात सैनिक के साथ यह मारपीट हुई। उनकी मोटरसाइकल की एक स्विफ्ट कार से हल्की से टक्कर हो गई। इसके बाद, कारवाले ने उनकी मोटरसाइकल का पीछा किया और रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट की। इसके बाद, एक सैंट्रो कार वाला भी वहां पहुंचा और उसमें बैठे लोग भी उसे मारने लगे। मारपीट के बाद तीन आरोपियों ने उनका आईकार्ड, मोटरसाइकल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि छीन लिया था।