दिल्ली: यहाँ राजौरी गार्डन सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हरजीत सिंह की जमानत जब्त हो गई है। आम आदमी पार्टी उम्मीदवार को महज 10243 वोट मिले हैं। आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोग जरनैल सिंह के इस्तीफे को लेकर नाराज थे इसलिए ऐसा हुआ , लेकिन राजौरी गार्डन के नतीजों को पूरी दिल्ली के नतीजे समझना भूल होगी ।बताते चलें कि राजौरी गार्डन सीट से बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा ने 14 हजार वोटों से जीत दर्ज की है।
राजौरी गार्डन सीट पर बीजेपी-अकाली दल के प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे । यह सीट पहले आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह के पास थी, लेकिन पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए जरनैल सिंह ने यहां से इस्तीफा दे दिया था।
आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हरजीत सिंह को यहां 13.11 प्रतिशत वोट शेयर के साथ कुल 10243 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस की मीनाक्षी चंदेला को 33.23 फीसदी वोटों के साथ 25950 वोट मिले हैं। बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट हांसिल करते हुए करीब 40 हजार वोटों के साथ जीत दर्ज की है।
जैसा की आप जानते हैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले दिनों पांच राज्यों के नतीजों के बाद ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे थे, ऐसे में उपचुनाव का नतीजा उनके लिए बड़ी चुनौती की तरह सामने आया है।