नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने कपिल मिश्रा की तरफ से लगातार लगाए जा रहे आरोपों पर चुप्पी साध रखी है, अब अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने कपिल मिश्रा पर निशाना साधा। सुनिता ने कपिल मिश्रा को टैग करते हुए ट्वीट किया, जिसमें कहा, “कुदरत का कानून कभी गलत नहीं होता। कपिल ने विश्वासघात और झूठे आरोप के बीज बोए हैं, वो वैसा ही काटेंगे।”
Law of Nature never errs. Seeds of विश्वासघात, झूठे आरोप sown, so shall he @KapilMishraAAP reap.Inevitable.
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) May 15, 2017
सुनीता केजरीवाल के जवाब में कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट किए जिसमें उन्होंने कहा, “वह अपने पति के पतन से परेशान हैं।” कपिल ने किए 2 ट्वीट…
– सुनीता केजरीवाल के ट्वीट के जबाव में कपिल ने दो ट्वीट किए। उन्होंने कहा, “सुनीता केजरीवाल जी साधना में रत पत्नी हैं। उन्हें अंदाजा भी नहीं उन्ही के घर में कैसे-कैसे कुचक्र रचे जाते हैं। वो अपना धर्म निभा रही हैं।”
सुनीता केजरीवाल जी साधना में रत पत्नी हैं। उन्हें अंदाजा भी नहीं उन्ही के घर मे कैसे कैसे कुचक्र रचे जाते है। वो अपना धर्म निभा रहीं हैं 1/2
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 15, 2017
अगले ट्वीट में कपिल ने कहा, “सुनीता केजरीवाल जी सच से अनजान हैं। वो अपने पति के पतन से परेशान हैं। उनकी हर गाली सिर माथे। उनके खिलाफ कभी कुछ नहीं कहूंगा।”
सुनीता केजरीवाल जी सच से अनजान हैं। वो अपने पति के पतन से परेशान हैं।
उनकी हर गाली सिर माथे।
उनके खिलाफ कभी कुछ नहीं कहूंगा। 2/2— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 15, 2017
सुनीता ने दूसरी बार साधा निशाना
– यह दूसरी बार है जब सुनीता केजरीवाल ने कपिल मिश्रा पर ट्वीट के जरिये निशाना साधा है। इससे पहले 8 मई को भी सुनीता ने ट्विटर पर लिखा था, ”मेरे जीजा अब इस दुनिया में नहीं है। उनका निधन हो गया है और ये बिना दिमाग का आदमी उन पर झूठे-स्क्रिप्टेड आरोप लगा रहा है।”
– बता दें कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के साढ़ू पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।
कपिल मिश्रा के केजरीवाल पर क्या हैं आरोप ?
– 6 मई : कैबिनेट से निकाले जाने से पहले कपिल ने ट्वीट कर बताया कि वो रविवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा खुलासा करने वाले हैं।
-7 मई: कपिल ने कहा, “केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपए नगद लिए हैं। शुक्रवार को केजरीवाल के घर पर मैंने ये घटना अपनी आंखों से देखी।” मिश्रा ने यह भी कहा कि सत्येंद्र ने मुझे बताया था कि उन्होंने केजरीवाल के एक रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ रुपए की लैंड डील करवाई है।
– 8 मई: कपिल ने आरोप लगाया कि सत्येंद्र ने पर्सनली मुझे बताया कि उन्होंने केजरीवाल के साढ़ू के लिए छतरपुर में एक फार्म हाउस के लिए 50 करोड़ की लैंड डील कराई।
-14 मई:कपिल ने आप की फंडिंग में गड़बड़ी के आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि फर्जी कंपनियों के जरिए आप ने करोड़ों रुपए कालाधन चंदे के तौर पर लिया। फिर एक बैंक के साथ मिलकर इसे सफेद किया। इलेक्शन कमीशन और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को चंदे की गलत जानकारियां दीं।
– इसके अलावा कपिल ने आप के 5 नेताओं संजय सिंह, राघव चड्ढा, आशीष खेतान, सत्येंद्र जैन और दुर्गेश पाठक के विदेश दौरे की डिटेल पब्लिक करने की मांग की है। इसी मांग को लेकर वह 6 दिन से अनशन पर बैठे हैं।