दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार सचिवालय के पास से हुई चोरी

0
1475
-- Advertisements --

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार चोरी हो गई है। सचिवालय के पास से केजरीवाल की कार को चोर उठा ले गए। ब्लू रंग की अपनी बैगन आर कार के चलते भी केजरीवाल काफी चर्चित रहे हैं। पहली बार सीएम बनने के बाद वे इसी कार से सचिवालय गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन कड़ी सुरक्षा वाले दिल्ली सचिवालय के पास से मुख्यमंत्री की कार का चोरी होना अपने-आप में हैरान करनेवाली घटना है। दोपहर के वक्त करीब दो बजे केजरीवाल के करीबी पार्किंग में गए तो वहां से कार गायब थी.

उन्होंने कार को आस-पास तलाश किया, मगर कार का कुछ पता नहीं चला. सचिवालय के बाहर भी कार की तलाश की गई. लेकिन कार नहीं मिली तब जाकर कार चोरी की सूचना पुलिस को दी गई.

डीसीपी के मुताबिक शिकायत कार चोरी की शिकायत उन्हें मिली है, जिसके आधार मामला दर्ज कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक आस-पास के सीसीटीवी खंगालने पर एक शख्स कार को ले जाता दिखाई दे रहा है.

पुलिस उस शख्स की पहचान करने की कोशिश कर रही है. अभी तक पुलिस के हाथ इस मामले में खाली हैं. बताया जा रहा है कि यह कार इन दिनों आम आदमी पार्टी की मीडिया कॉर्डिनेटर वंदना सिंह चलाती हैं. पुलिस कार को तलाश रही है.

-- Advertisements --