कालाधन छुपाने के मामले में केजरीवाल के AAP पर 30 करोड़ का जुर्माना

0
762
-- Advertisements --

नई दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी ( AAP) का बड़ा घोटाला सामने आया है और उसकी बड़ी चोरी आयकर विभाग ने पकड़ी है। आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए आप पर 30 करोड़ का जुर्माना लगाया है। दरअसल आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा है कि उन्‍होंने 13 करोड़ 16 लाख चंदे की रकम को चुनाव आयोग से छुपाया है। 

आम आदमी पार्टी पर ये है आरोप…

इनकम टैक्स विभाग ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने साल 2014-15 के दौरान चंदे की जानकारी छुपाई है. आरोप हैं…

1. आम आदमी पार्टी ने अपने खाते में 13.16 करोड़ रुपये के चंदे की जानकारी नहीं लिखी.

2. आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को दी चंदे की जानकारी में 461 दान देने वालों के नाम और पते की जानकारी नहीं दी जिन्होंने 6.26 करोड़ रुपये दिए.

3. जांच के दौरान पता चला कि AAP ने 36.95 करोड़ रुपये के चंदे की जानकारी वेबसाइट पर नहीं दी और पकड़े जाने पर वेबसाइट से सारी डिटेल हटा ली.

4. AAP ने 29.13 करोड़ रुपये का चंदा चुनाव आयोग को नहीं बताया.

5. AAP ने हवाला ऑपरेटर से 2 करोड़ रुपये का चंदा लिया.

6. AAP ने जांच भटकाने की कोशिश की जबकि उनको अपनी सफाई पेश करने के लिए 34 मौके दिए गए.

दीपक बाजपेयी ने इस मुद्दे पर ‘आजतक’ से खास बातचीत में अपने चंदे को पवित्र बताया. दीपक बाजपेयी ने बताया कि इनकम टैक्स के नोटिस पर आम आदमी पार्टी कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बाजपेयी ने कहा, “स्वतंत्र भारत में पहली बार किसी राजनीतिक दल के चंदे को गैर कानूनी ठहराया गया है और उस पर टैक्स की डिमांड की गई है. आम आदमी पार्टी ने एक एक पैसे का हिसाब आम रखा है. पार्टी के फंड को गैर कानूनी बताना गलत है.”

नोटिस की कॉपी दिखाने के सवाल पर बाजपेयी ने कहा, “यह सही नहीं होगा कि इनकम टैक्स के नोटिस पर चर्चा हो. इनकम टैक्स का यह ऑर्डर बोगस है और आम आदमी पार्टी को न्याय व्यवस्था पर भरोसा है. आम आदमी पार्टी का आंदोलन एक गुलाब है, इसे जितना कलम कोय जाएगा उतना ही फैलेगा. आम आदमी पार्टी का एक-एक पैसा पवित्र है जितना पवित्र दूसरे राजनीतिक दल का नहीं है.”

-- Advertisements --