-- Advertisements --
नई दिल्ली: दिल्ली ग़ाज़ियाबाद बॉर्डर के पास राष्ट्रिय राजमार्ग 24 पर भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। रात करीब साढ़े तीन बजे हुये इस हादसे में एक तेज रफ्तार डंपर ने एक इनोवा को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए जबकि डंपर भी सड़क के किनारे पलट गयी।
इस हादसे में इनोवा में सवार मेरठ के रहने वाले एक परिवार की तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार लोग बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गये। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनोवा में सवार परिवार दिल्ली एयरपोर्ट से मेरठ जा रहा था जबकि तेज रफ़्तार डंपर ने रॉंग साइड से आकर टक्कर मार दी।
हादसे के बाद डंपर का चालक फरार हो गया है।
-- Advertisements --