साइबर वर्ल्ड में पाकिस्तानी हैकर्स का नापाक मंसूबे फिर से देखने को मिला है . उन्होंने भारत के शैक्षणिक संस्थानों के वेबसाइट को हैक कर लिया है, जिनमें दिल्ली यूनिवर्सिटी, आईआईटी दिल्ली और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी शामिल हैं.ये हैकर्स अपने आप को पीएचसी ग्रुप का बता रहे हैं. ये वही ग्रुप है, जिसने पिछले साल देश की कुल 7100 वेबसाइट्स को हैक कर लिया था.
वैसे तो सभी वेबसाइट्स को कुछ देर के लिए ही हैक किया गया था. फिलहाल सभी वेबसाइट्स ठीक से काम कर रही हैं. इस ख़बर के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं का दौर शुरू हो गया है .
हैकर्स ने कश्मीर का जिक्र करते हुए वेवसाइट पर लिखा था , ‘क्या तुम लोग जानते हो कि कश्मीर में तुम्हारे हीरो (सैनिक) क्या कर रहे हैं? क्या तुम जानते हो वे कश्मीर में कई बेगुनाहों को मार रहे हैं? अगर तुम्हारे भाई, बहन, पिता या फिर मां को मार दिया जाएगा तो तुम्हें कैसा लगेगा?’