नई दिल्ली: डीडीए की हाउसिंग स्कीम-2017 शुक्रवार को लॉन्च हो गई है। इस बार स्कीम में 12,072 फ्लैट्स हैं। स्कीम में आवेदन करने वाले फॉर्म में एक और कॉलम आधार का जोड़ा गया है, लेकिन यह साफ किया गया है कि आधार जरूरी नहीं है। स्कीम के लिए सबसे अधिक 4,349 फ्लैट रोहिणी सेक्टर-34 और 35 में हैं। स्कीम में 87 फ्लैट एचआईजी के भी रखे गए हैं। इनमें 20-20 फ्लैट वसंतकुंज और द्वारका में हैं।. डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज बताया कि योजना का शुभारंभ विकास सदन में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू करेंगे.एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हम नयी योजना के लिए पूरी तरह तैयार हैं. योजना का ब्रोशर तैयार है. हमने सुनिश्चित किया है कि सब कुछ व्यवस्थित रहे.’ इन फ्लैटों में अधिकतर रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज और जसोला इलाके में हैं जिनमें 10 हजार फ्लैट 2014 की ही आवासीय योजना के हैं जिन पर लोगों ने कब्जा नहीं लिया था, वहीं 2000 फ्लैट खाली पड़े हैं.
कैसे करना है आवेदन
इन फ्लैटो के लिए शुक्रवार से फॉर्म मिलना शुरू हो जाएंगे. जिनको जमा करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त है. आवेदन फॉर्म की बिक्री के लिए 8 बैंकों के साथ करार किया गया है. ड्रॉ तीन महीने बाद निकाला जाएगा.
कितना होगा पंजीकरण शुल्क
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलआईजी और जनता फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन का शुल्क 1 लाख रुपया है. एमआईजी और एचआईजी के लिए दो लाख रुपए होगा.
कितनी है फ्लैटों की कीमत
इस योजना के तहत अधिकतर फ्लैटों की कीमत 14.50 लाख से लेकर 16 लाख रुपए है. कुछ फ्लैटों की 30 लाख रुपए तक है. जनता फ्लैटों 7.50 लाख रुपए से 12.50 लाख रुपए है. एमआईजी की कीमत 31 से 50 लाख रुपए तक है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत इन 30 लाख रुपए तक की कीमत वाले फ्लैटों पर बैंक लोन में सब्सिडी भी दी जाएगी.
जान लें यह नियम
डीडीए के नियम के मुताबिक ड्रॉ निकलने के एक दिन पहले तक अगर कोई आवेदन वापस लेता है तो उसका पंजीकरण शुल्क ले लिया जाएगा. लेकिन ड्रॉ निकलने के बाद और मांग पत्र जारी होने के बाद आवेदन वापस लेता है तो पंजीकरण शुल्क से 25 प्रतिशत राशि कट जाएगी. डिमांड ड्राफ्ट जारी होने के बाद 90 दिन के भीतर फ्लैट लौटाया जाता है तो 50 फीसदी तक काट लिया जाएगा.