आखिर वो 10 सवाल जिससे क्यों बचते दिखे कपिल मिश्रा

0
951
-- Advertisements --

दिल्ली के केजरीवाल मंत्रिमंडल से हटाए गए जल मंत्री कपिल मिश्रा ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीधे तौर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी। उनके इस खुलासे के बाद सभी लोग हैरान रह गए।

उन्होंने केजरीवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया। कपिल ने कहा कि ये सौदा होते हुए उन्होंने अपनी आंखों से देखा, हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई सबूत नहीं दिए। इसके साथ ही कई ऐसे सवाल रहे ज‌िसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उनके जवाब मिलने चाहिए थे।

नीचे दिए गए ऐसे ही 10 सवाल हैं जिनके जवाब से कपिल बचते रहे….
सवाल नंबर 1: अपने सामने करप्शन होते देख चुप क्यों रहे कप‌िल?
सवाल नंबर 2: कप‌िल उस वक्त वहां क्या कर रहे थे?
सवाल नंबर 3: घटनाक्रम क्या रहा?
सवाल नंबर 4: कितने बजे हुआ ये मामला?
सवाल नंबर 5: नोट कौन से थे?
सवाल नंबर 6: किस चीज में दिए गए पैसे?
सवाल नंबर 7: कैसे पता चला हैं 2 दो करोड़?
सवाल नंबर 8: आपको कैसे पता चला कि डील होने वाली है?
सवाल नंबर 9: आपके पास कौन से सबूत हैं?
सवाल नंबर 10: उसी वक्त क्यों नहीं कर दी बगावत?

-- Advertisements --