पर्दे के पीछे रहकर खेल ना खेले बीजेपी : आम आदमी पार्टी

0
1326
-- Advertisements --

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने अपनी सफाई दी है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कपिल के आरोपों को आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की साजिश बताया है . उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के पीछे रहकर साजिश न रचे, बल्कि सामने आकर ‘आप’ से लड़ाई लड़े.

अभी तक आरोप साबित नहीं कर पाई सरकार
संजय सिंह ने कहा कि ढाई साल से चंदे पर सवाल उठाए जा रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार अब तक आम आदमी पार्टी के खिलाफ कुछ नहीं कर पाई. सरकार 2 करोड़ के चंदे के बारे में लगाए जा रहे आरोप साबित नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि हमने चंदा लेते वक्त हर नियम और शर्त का पालन किया.

बीजेपी AAP को खत्म करने की रच रही साजिश
संजय सिंह ने कहा कि जो आरोप बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने लगाए थे, वही आज कपिल मिश्रा ने लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ये आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश है और इस खेल में बीजेपी पूरे तरीके से शामिल है.

संजय सिंह ने ये भी कहा कि जिस शख्स ने कपिल मिश्रा के साथ बैठकर निराधार आरोप लगाए वो बीजेपी के हैं. संजय ने कहा कि बीजेपी नेता जब भ्रष्टाचार पर बोलते हैं तो लगता है जैसे गब्बर बोल रहे हों.

वहीं विदेशी यात्रा पर आप नेता राघव चड्ढा ने सफाई देते हुए कहा कि वो आम आदमी पार्टी में आने से पहले भी विदेशी यात्राओं पर जाते रहे हैं.
बता दें कि रविवार सुबह कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर फर्जी कंपनियों से चंदा लेने का आरोप लगाया था. साथ ही पार्टी फंड के नाम पर कालेधन को सफेद करने का आरोप भी लगाया था.

-- Advertisements --