दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर चलाया गया ब्लू फ़िल्म

0
1237
-- Advertisements --

दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक एलईडी स्क्रीन पर पॉर्न क्लिप चलने के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने शुरुआती जांच में पाया है कि 3 लोगों ने अपने मोबाइल फोन को एलईडी टीवी से कनेक्ट करके पॉर्न क्लिप चलाई। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। शनिवार शाम को दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने जांच के आदेश दिए हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रवक्ता अनुज दयाल के मुताबिक स्टेशन पर लगा टीवी आधुनिक है। स्मार्ट टीवी को इंस्टॉल ही किया गया था और उसका वाई-फाई ओपन था। इसी दौरान आरोपियों ने अपने फोन को टीवी से कनेक्ट कर यह शरारत की। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने यह भी साफ किया है कि आगे से कोई इस तरह की घटना नहीं होगी। कॉन्ट्रैक्टर से पासवर्ड प्रोटेक्शन सुनिश्चित करने को कहा जाएगा। बता दें, स्मार्ट टीवी को ब्लूटूथ या वाई-फाई के जरिए मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है।

-- Advertisements --