सुकमा में नक्सली हमला में CRPF के 25 जवान शहीद

0
2135
-- Advertisements --

सुकमा के बुरकापाल में नक्सली से मुठभेड़ में 25 जवान शहीद हो गए और 7 जवान घायल हुए हैं। घटना सोमवार दोपहर डेढ़ बजे की है। बुरकापाल में  सड़क बनाने का काम चल रहा था। नक्सली  इसे रोकना चाहते थे इसलिए नक्सलियों ने CRPF की 74वीं बटालियन के जवानों पर हमला बोल दिया। हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह  ने आपात  बैठक बुलाई है तथा घायलों को हेलिकॉप्टर की मदद से बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है,

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले को हमने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को छत्तीसगढ़ जाकर घटना की पूरी जानकारी लेंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवानों के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया है.  उन्होंने अपने दिल्ली दौरे की सभी मीटिंग को रद्द कर दिया और वह शाम को नियमित विमान से रायपुर पहुंच रहे है. उन्होंने रात 8 बजे सीएम आवास में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है.

नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान जीतेन्द्र कुमार ने ईटीवी से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में खुलासा किया है कि नक्सली पूरी तरह नये आधुनिक हथियारों से लैस थे. अचानक उन्होंने हमला करना शुरू किया. जीतेन्द्र ने ये भी कहा कि इस दौरान करीब 20 नक्सली भी मार गिराये गये.

शहीदों के नाम –

1. इंस्पेक्टर/जीडी रघुबीर सिंह, 2. एसआई/जीडी केके दास, 3. एसआई/जीडी संजय कुमार, 4. एसआई/जीडी रामेश्वर लाल, 5. एसआई/जीडी नरेश कुमार, 6. एचसी/आरओ सुरेंद्र कुमार, 7. एचसी/आरओ बन्ना राम, 8. एचसी/जीडी एलपी सिंह, 9. एचसी/जीडी नरेश यादव, 10. एचसी/आरओ पद्मनाभन , 11. सीटी/जीडी सौरभ कुमार, 12. सीटी/जीडी अभय मिश्रा, 13. सीटी/जीडी बनमाली राम, 14. सीटी/जीडी एनपी सोनकर, 15. सीटी/जीडी केके पांडेय, 16. सीटी/जीडी विनयचंद्र बर्मन, 17. सीटी/जीडी पी अलगुपंडी, 18. सीटी/जीडी अभय कुमार, 19. सीटी/जीडी एन सेंथिल कुमार, 20. सीटी/जीडी एन तिरुमुरुगण, 21. सीटी/जीडी रंजीत कुमार, 22. सीटी/जीडी आशीष सिंह, 23. सीटी/जीडी मनोज कुमार, 24. सीटी/जीडी अनुप कर्माकर, 25. एचसी/जीडी राम मेहर (रायपुर)

घायल जवानों के नाम – 

एएसआई आरपी हेमब्रम

हेड कांस्टेबल राम मेहर

सीटी स्वरूप कुमार

मोहिंदर सिंह

जितेंद्र कुमार

शेर मोहम्मद

लटू उरांव

सूचना के मुताबिक मुठभेड़ स्थल से शहीद जवानों के शव लाने के लिए कोबरा बटालियन के जवान रवाना हो गए हैं. मंगलवार सुबह तक शहीदों के शव बाहर निकाले जा सकेंगे. क्योंकि अंधेरा होने की वजह से इस इलाके में हेलीकाप्टर की स्पॉट लैंडिंग मुश्किल है. वहीं डीजी सीआरपीएफ भी मंगलवार को घटनास्थल पर जाएंगे.

-- Advertisements --