छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को राजनाथ सिंह ने रायपुर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। उनके साथ MOS होम हंसराज अहीर, छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी मौजूद थे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह रायपुर में ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं। सोमवार को दोपहर करीब १:०० बजे CRPF की 74th बटालियन पर नक्सलियों ने हमला किया था। फायरिंग में 25 जवान शहीद हो गए, 6 घायल और 8 अभी भी लापता हैं। हमले के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह दिल्ली दौरा छोड़कर देर शाम रायपुर पहुंचे और अफसरों के साथ आपात बैठक की। प्रधानमन्त्री मोदी , राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी , गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले पर अफसोस जाहिर किया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था , “सीआरपीएफ जवानों की बहादुरी पर हमें फख्र है, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”
हमले की कड़ी निंदा करता हूं- प्रणब मुखर्जी
– प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी ने कहा, “मैं सुकमा में हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि। शहीदों के परिजनों के लिए मैं संवेदनाएं जाहिर करता हूं।”
जवानों की बहादुरी पर हमें फख्र- मोदी
– नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “छत्तीसगढ़ में हुआ हमला दुखद और कायराना हरकत है। हम हालात पर नजर रख रहे हैं। जवानों की बहादुरी पर हमें फख्र है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”
किसी को भी नहीं बख्शेंगे- राजनाथ
– राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “सुकमा में सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने पर गहरा अफसोस है। शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि। मैंने इस मसले पर हंसराज अहीर से बात की है। वो हालात का जायजा लेने छत्तीसगढ़ जा रहे हैं। ये हमला एक चुनौती की तरह है, हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे।”
बलिदान बेकार नहीं जाना चाहिए- वेंकैया
– केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, “इस हमले से दुख पहुंचा है। जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाना चाहिए। यह बिना सोचे-समझे की गईं हत्याएं हैं।”
जवानों के बलिदान को सलाम- राहुल
– सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने सुकमा हमले की निंदा की। राहुल ने कहा, “सुकमा अटैक में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के लिए संवेदनाएं। हम बहादुर जवानों के बलिदान को सलाम करते हैं।”
सुकमा हमले में मारे गए शहीद जवानों के नाम
1. इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह, पंजाब
2. एसआई- केके दास, प.बंगाल
3. एएसआई- संजय कुमार, हिमाचल
4. एएसआई- रामेश्वर लाल, राजस्थान
5. एएसआई – नरेश कुमार, हरियाणा
6. हेड कांस्टेबल- सुरेंद्र कुमार, हिमाचल
7. हेड कांस्टेबल- बन्नाराम, राजस्थान
8. हेडकांस्टेबल- केपी सिंह, उत्तर प्रदेश
9. हेडकांस्टेबल- नरेश यादव, बिहार
10. हेडकांस्टेबल- पद्मनाभन, तमिलनाडू
11. कॉन्स्टेबल- सौरभ कुमार, बिहार
12. कॉन्स्टेबल- अभय मिश्रा, बिहार
13. कॉन्स्टेबल- बनमाली राम, छत्तीसगढ़
14. कॉन्स्टेबल-एनपी सोनकर, मध्यप्रदेश
15. कॉन्स्टेबल-केके पांडे, बिहार
16. कॉन्स्टेबल-विनय चंद्र बर्मन, प. बंगाल
17. कॉन्स्टेबल-पी अलगु पांडी, तमिलनाडू
18. कॉन्स्टेबल- अभय कुमार, बिहार
19. कॉन्स्टेबल- सेंथिल कुमार, तमिलनाडू
20. कॉन्स्टेबल-एन तिरुमुरगन, तमिलनाडू
21. कॉन्स्टेबल- रंजीत कुमार, बिहार
22. कॉन्स्टेबल- आशीष सिंह, झारखण्ड
23. कॉन्स्टेबल- मनोज कुमार, उत्तर प्रदेश
24. कॉन्स्टेबल- अनूप कर्मकार, प. बंगाल
25. कॉन्स्टेबल- राममेहर, हरियाणा