सुकमा में सुरक्षा बलों ने 34 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। यह ऑपरेशन जिले की पुलिस, एसटीएफ, और डीआरजी ने चलाया है। सुकमा के चिंतागुफा और फुलबागड़ी इलाके में यह ऑपरेशन चलाया गया था। विदित है कि सुकमा देश के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक है। 34 नक्सलियों के गिरफ्तार होने की घटना को सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले 8 जून, 6 मई और 22 मई को भी बड़ी संख्या में नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। 8 जून को सुरक्षा बलों की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन में दल ने क्षेत्र में घेराबंदी करके 18 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था । सूत्रों के मुताबिक़ गिरफ्तार नक्सलियों में स्वयंभू जनमिलिशिया कमांडर पोडियम कोसा (28 वर्ष), स्वयंभू जनमिलिशिया डेप्युटी कमांडर कवासी जोगा (28 वर्ष), चेतना नाट्य मंडली का स्वयंभू कमांडर माडवी आयतु (23 वर्ष) और चेतना नाट्य मंडली का स्वयंभू डेप्युटी कमांडर ओयम सुक्का (22 वर्ष) शामिल है।
वहीं 6 मई को 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से 9 पर सुकमा हमले में शामिल होने का आरोप है। इससे पहले 22 मई को भी सीआरपीएफ द्वारा 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था ।