गुजरात में आएगी बीजेपी की सरकार : ओपिनियन पोल

0
1153
-- Advertisements --

नई दिल्ली:  गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए किए गए ऑपिनियन पोल लगातार संकेत दे रहे हैं कि बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी कर सकती है। इंडिया टुडे ग्रुप और ऐक्सिस माई इंडिया के बाद अब एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के ऑपिनियन पोल में भी बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है।

गुरुवार को एबीपी न्यूज चैनल की तरफ से जारी ऑपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को विधानसभा चुनाव में 113-121 सीटें मिल सकती हैं। पोल के मुताबिक कांग्रेस को सिर्फ 58-64 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। इंडिया टुडे ग्रुप और ऐक्सिस माई इंडिया (AXIS MY INDIA) के ऑपिनियन पोल में भी बीजेपी को 115-125 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा था। इस सर्वे में कांग्रेस को सिर्फ 57-65 सीटें ही मिली थीं।

सर्वे में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत
अब तक दोनों ऑपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी गुजरात में लगभग दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है। 182 सीटों वाली इस विधानसभा में एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के ऑपिनियन पोल में बीजेपी को 113-121 सीटें मिली हैं। लगभग यही आंकड़ा इंडिया टुडे ग्रुप और ऐक्सिस माई इंडिया के सर्वे में भी सामने आया था। इंडिया टुडे ग्रुप के सर्वे में बीजेपी को 115-125 सीटें मिलने के संकेत है।

बीजेपी को 47 फीसदी वोट
एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के ऑपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को चुनाव में 47 फीसदी वोट मिलने के संकेत हैं। वहीं कांग्रेस को 41 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।

अगस्त के मुकाबले बीजेपी की कम हुई सीटें
एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के ऑपिनियन पोल में बीजेपी जरूर बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है। पर, अगस्त में इन संस्थाओं की तरफ से जारी सर्वे के मुताबिक बीजेपी को झटका लगा है। अगस्त में जहां बीजेपी को 144 से 152 सीटें मिलने की संभावन थी, वहीं नए सर्वे में बीजेपी के खाते में सिर्फ 113-121 सीटें दिख रही हैं। वहीं कांग्रेस को बढ़त के आसार हैं। अगस्त के सर्वे में जहां कांग्रेस को 26 से 32 सीटें मिलने का अनुमान था, वहीं अब उसे 58 से 64 सीटें मिलने की संभावना है।

क्षेत्रवार बीजेपी-कांग्रेस का वोट शेयर

दक्षिण गुजरात
बीजेपी-51%
कांग्रेस-33%

सौराष्ट्र-कच्छ
बीजेपी-42%
कांग्रेस-42%

उत्तर गुजरात
बीजेपी-44%
कांग्रेस-49%

मध्य गुजरात
बीजेपी-54%
कांग्रेस-38%

किसको कितनी सीटें
कुल विधानसभा सीटें-182
बीजेपी- 113-121
कांग्रेस- 58-64
अन्य- 1-7

-- Advertisements --