-- Advertisements --
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को हिमाचल के साथ ही आएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है उनमें मुख्यमंत्री विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल मेहसाणा से और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतुभाई वाघानी भावनगर पश्चिम से चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
- मेहसाणा से नितिन पटेल चुनाव लड़ेंगे
- जूनागढ़ से महेंद्रभाई मशरू
- सोमनाथ से जशाभाई भाणाभाई बारड
- तालाला से गोविंदभाई परमार
- धारी से दिलीपभाई संघाणी
- अमरेली से बावकुभाई उधाड
- राजुला से हीराभाई सोलंकी
- राजकोट पश्चिम से विजय रुपाणी चुनाव लड़ेंगे
- भावनगर पश्चिम से जीतू भाई वाघाणी
- भावनगर ग्रामीण से परशोतमभाई ओधवजीभाई सोलंकी
- भावनगर पूर्व से विभाईवरीबेन दवे
- गढड़ा से आत्मारामभाई परमार
- उमरेठ से गोविंदभाई रईजीभाई परमार
- सोजीत्रा से विपुलभाई विनुभाई पटेल
- खंभालिया से कालुभाई चावडा
- द्वारका से पबुभा विरमभा माणेक
- मांगरोल से भगवानजी भाई करगटिया
- महुवा से राघवजीभाई मकवाणा
-- Advertisements --