निगरानी विभाग की टीम ने शिक्षा विभाग के बीपीओ को रंगे हाँथो घूस लेते हुए पकड़ा

0
2829
-- Advertisements --

बिहार के बक्सर में बुधवार की सुबह ही एक रिश्वतखोर कर्मचारी विजिलेंस के हत्थे चढ़ गया . निगरानी विभाग की टीम ने शिक्षा विभाग के ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर स्थापना में पदस्थापित विनायक पांडे को 15 हजार रुपए रिश्वत के रूप में लेते हुए गिरफ्तार किया.

विजिलेंस के अधिकारियों के मुताबिक वो शिक्षक से सेवारत लाभ देने के लिए रुपए ले रहे थे. इसकी शिकायत पीड़ित शिक्षक ने विजिलेंस से की थी. जांच के दौरान विजिलेंस ने शिक्षक की शिकायत को सही पाया और जाल बिछा कर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया .

विजिलेंस की टीम बीपीओ को गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ ले गई. हाल के दिनों में यह कोई नया मामला नहीं है जब कोई सरकारी कर्मी विजिलेंस द्वारा पकड़ा गया है . पहले भी कई सरकारी अफसर को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है .

-- Advertisements --