सत्यमेव वर्ल्ड स्कूल, रतनपुरा मुजफ्फरपुर ने बिभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 अप्रैल , 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन से जुड़ी जानकारियां नीचे दी गई हैं.
संस्थान का नाम:
Satyamev World School
पदों के नाम:
Principal / TGT / PGT / Accountants / Computer Operator / Transport In-charge
योग्यता:
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन / B.Ed. / M.Ed. की डिग्री ली हो तथा एक्सीलेंट कम्युनिकेशन स्किल्स अनिवार्य है .
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.
लोकेशन
सत्यमेव वर्ल्ड स्कूल , रतनपुरा – मोतीपुर, मुजफ्फरपुर, बिहार

महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल , 2019 है. उम्मीदवार शाम 5 बजे से पहले आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स ईमेल -आईडी Satyamevworldschool@gmail.com के माध्यम से भेज सकते हैं.
तथा वैकेंसी से संबंधित जानकारी फ़ोन के माध्यम से +91 7209 300 300 या आधिकारिक वेबसाइट www.satyamevworldschool.com से भी प्राप्त करसकते हैं.