बिहार : प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात

0
4277
-- Advertisements --

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 2015 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने गुरुवार को मुलाकात की. प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की मुलाक़ात १ अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई . प्रशिक्षु पदाधिकारियों में श्री सुहर्ष भगत , भावेश मिश्रा , अमन समीर, सावन कुमार , श्री सज्जन आर, श्री प्रशांत कुमार सी. एच. , सुश्री जे प्रियदर्शिनी , श्री घनश्याम मीणा , एवं श्री माणेश कुमार मीणा शामिल थे  !

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों से कहा कि बिहार में लोक सेवा अधिकार, लोक शिकायत निवारण कानून, शराब बंदी कानून को लागू किया गया है और अब इसे प्रभावी तरीके से लागू करने की जिम्मेदारी आपलोगों की है.

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि सरकार की पहल और प्राथमिकता पर आपलोगों को संवेदनशील होना जरुरी है. आप लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलिए और उनकी समस्याओं को सुचारु रूप से हल करने की कोशिश करें. बाद में नितीश कुमार ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को भविष्य में अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करते हुए बधाई भी दी.

-- Advertisements --