-- Advertisements --
बिहार के जमुई जिले में जहरीला फल खाने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. घटना जिले के सोनो थाना के खैरा लेवाड़ गांव के जंगल की है.
जहरीला फल खाने के बाद मरने वाली तीनो बच्चियां आपस मे रिश्तेदार थीं. जानकारी के अनुसार रविवार को अक्षय नवमी के दिन अपने परिवार के साथ तीनों बच्चियां नदी में स्नान करने गई थीं. इसी दौरान तीनों बच्चियों ने खेल-खेल में जंगल का कोई जहरीला फल खा लिया.
फल खाने के बाद से उनकी तबियत बिगड़ी थी. तबियत बिगड़ने के बाद इन लोगों को परिवार वालों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया लेकिन मंगलवार शाम से सुबह तक तीनों बच्चियों की मौत हो गई. मरने वाली तीनों बच्चियों में अनुप्रिया और खुशबू प्रिया आपस मे चचेरी बहन थीं जब कि अमीषा भारती ममेरी बहन थी. तीनों की उम्र लगभग पांच साल बताई जा रही है.
-- Advertisements --