पटना पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट के धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस सेक्स रैकेट का मास्टर माइंड बेतिया का राहुल उर्फ रमाकांत प्रसाद बताया जा रहा है ,पुलिस को राहुल ने बताया कि इस धंधे की शुरुआत उसने अपनी पत्नी से ही किया था। इस बीच जब उसकी पत्नी गर्भवती हो गई तो उसने बाहर से लड़कियों को मंगाना शुरू कर दिया। उसने बताया की पटना कई जगहों पर किराए पर कमरा लेता था तथा इसमें ही यह धंधा चलाता था । पटना पुलिस के छापेमारी में सात महिलाओं के साथ 3 युवक को गिरफ्तार किया गया है .
शहर के कई थानों को मामले में रामाकांत की तलाश थी। 16 फरवरी को मजिस्ट्रेट कॉलोनी में सेक्स रैकेट का खुलासा पुलिस ने किया था। तब रामाकांत फरार हो गया था। रामाकांत के अलावा पुलिस ने बेतिया के ही ब्रजेश उर्फ अनिल गिरी और अभय कुमार को भी गिरफ्तार किया है। राहुल उर्फ रमाकांत प्रसाद लंबे समय से जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त है।
वाट्सएप ग्रुप से चलता था धंधा
राहुल उर्फ रमाकांत ग्राहकों का वाट्सएप ग्रुप बना रखा था। जब भी नई लड़कियां उसके पास आती थीं तो वह उनकी तस्वीर साझा करता था। ग्रुप पर ही घंटे के हिसाब से रेट और समय तय किया जाता था। लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि एक ग्राहक से एक घंटे का चार्ज एक हजार से लेकर तीन हजार तक लिया जाता था। लेकिन सेक्स वर्करों को 200 से 300 ही दिया जाता था।
एसएसपी ने कहा कि मकान मालिक के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। जिस भी मकान में जिस्मफरोशी का पर्दाफाश होगा उसे जब्त किया जाएगा।