लालू यादव के इलाज के लिए तेजप्रताप ने घर को ही बनवा दिया अस्पताल

0
1013
-- Advertisements --

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर विवादों में हैं। लालू पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी खर्चे पर अपना इलाज करवाया। सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों ने उनके बेटे के आवास पर रहकर उनका इलाज किया। गौरतलब है कि लालू यादव के बेटे तेज प्रताप नितीश सरकार में स्वास्थ्य विभाग के मंत्री भी हैं। अब इस पर विपक्ष सवाल उठा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘सरकारी खर्चे पर सरकारी डॉक्टरों से लालू यादव अपना इलाज करवा रहे हैं। यह ऐसे वक्त में हुआ, जब IGIMS पटना में मरीजों का भारी दबाव है। स्वास्थ्य मंत्री अपने पिता के इलाज के लिए डॉक्टरों की पूरी टीम को लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें जनता की परवाह नहीं है। बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं के हालात बदतर हो चुके हैं, ऐंबुलेंस के अभाव में मृतकों को मोटरसाइकल पर ढोया जा रहा है, दवाओं की खरीद हुए सालों बीत गए।’ उन्होंने कहा कि अगर लालू ज्यादा बीमार थे तो उन्हें अस्पताल में भर्ती होना चाहिए था। सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘नीतीश की हिम्मत नहीं है कि वह स्वास्थ्य मंत्री को बुलाकर इस बारे में पूछ भी लें।’ सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश को स्वास्थ्य मंत्री को बुलाकर डांटना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए कि बिहार की छवि खराब हो रही है। मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए कि ऐसी चीजों पर अंकुश कैसे रखें ताकि भविस्य में लोग बिहार का उड़ाएं ।’

-- Advertisements --