तो 2020 विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव होंगे बिहार के मुख्यमंत्री उम्मीदवार

0
1514
-- Advertisements --

बिहार में विधानसभा के चुनाव 2020 में  होने हैं  लेकिन राजद ने तेजस्वी यादव को अभी से ही बिहार के मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रोजेक्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है.

सोमवार को पटना में राष्ट्रीय जनता दल राज्य परिषद की बैठक  आयोजित की गई थी जिसमें बिहार राजद अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 2020 में आरजेडी बिहार में अलायंस सरकार बनाएगी. पूर्वे ने कहा कि 2019 में लोकसभा में 40 सीटों पर हमारी अलायंस की जीत होगी. हमलोगों का यही लक्ष्य है.

बैठक में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने भी नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैंने नीतीश कुमार के नाम की घोषणा नहीं की थी, मुलायम सिंह यादव से करवाया था. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी में नहीं चले जाएं इसलिए उन्हें दही का टीका लगाता था और वो बहुत प्यार से लगवाते भी थे. भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अपने परिवार पर सफाई देते हुए लालू यादव ने कहा कि मेरा और मेरे परिवार का कुछ नहीं बिगड़ने वाला है, चाहे जितनी साजिश कर लो. हमारे खिलाफ नीतीश और बीजेपी मिलकर जो भी साजिश कर रहे हैं उससे मैं और मेरा परिवार खत्म होने वाला नहीं हूँ .

राजद सुप्रीमों ने हाल ही में हुए सृजन और शौचालय घोटाला के बहाने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शौचालय घोटाला में अरबों का हेरफेर हुआ है.नीतीश के करीबी और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह पर घोटाले के पैसे लेने का आरोप लगाया है.

इस दौरान लालू यादव ने ‘नीतीश-भाजपा हटाओ और सारे घोटालों की जांच कराओ’ का नया नारा दिया और इसी पर कार्यक्रम बनाने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में नीतीश कुमार और बीजेपी के खिलाफ परिवर्तन रैली का आयोजन किया जाएगा.

वहीं नीतीश कुमार द्वारा निजी क्षेत्रों में आरक्षण वाले बयान का उन्होंने समर्थन किया, लेकिन साथ ही कई सवाल भी खड़े कर दिए. लालू ने कहा कि हम भी इसके पक्ष में हैं, नीतीश ये बताएं कि बिहार में निजी क्षेत्र कहां है जहां आरक्षण लागू होगा.

-- Advertisements --