‘बाल दिवस’ पर आशीर्वाद ना सही शुभकामनाएं तो दे देते – तेजस्वी

0
2587
-- Advertisements --

पटना : पूर्व डिप्टी सीेएम एवं बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “आदरणीय चच्चा जी, आज बच्चा को ‘बाल दिवस’ पर आशीर्वाद ना सही लेकिन शुभकामनायें तो दे देते. आपने 5 दिन पहले इस बच्चे को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ भी नहीं भेजी. बच्चा कहते हों तो बड़ो जैसा सलूक भी करो”

इसी ट्वीट में तेजस्वी ने सबसे उपर लिखा कि नीतीश चाचा ने कल कहा,”तेजस्वी बच्चा है”. इसके साथ ही तेजस्वी ने अपने बचपन का एक फोटो भी पोस्ट किया है जिसमें उनके पिता लालू प्रसाद उन्हें आशीर्वाद देते दिक रहे हैं.

बता दें सोमवार को नीतीश कुमार ने संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव को बच्चा कहा था. इसके बाद सोमवार शाम को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पलटवार कहते हुए कहा  था कि तेजस्वी बच्चा नहीं बल्कि सबका चच्चा है.

-- Advertisements --