‘मां गंगा’ पर Tweet कर बुरे फँसे तेजस्वी , लोगों ने किया Troll

0
3675
-- Advertisements --

बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फेसबुक हो यो ट्विटर, वो कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं. पर बुधवार को तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया कि वह लोगों के निशान पर आ गए.

बुधवार को तेजस्वी यादव ने गंगा नदी के पास खड़े होकर एक तस्वीर पोस्ट की. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘माँ गंगा के आग़ोश में..’

तेजस्वी के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स ने उनकी जमकर खिचाई की. कुछ लोगों ने कहा कि माँ के आगोश में नहीं चरणों में जाया जाता है. इस पोस्ट पर अन्य लोगों नें भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं-

-- Advertisements --