पटना : दो दिन पहले एक निजी चैनल द्वारा लालू यादव की बेटी मीसा भारती द्वारा दिल्ली के बिजवासन में कथित रूप से बेनामी संपत्ति के खुलासे के बाद बिहार में भारतीय जनता पार्टी के नेता व् पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मीसा भारती के आय के श्रोत को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा की इस मामले की जांच ईडी से होनी चाहिए । उन्होंने इस मामले में कई दस्तावेज पेश कर इस जमीन के सौदे पर सवाल उठाए।
सुशील कुमार मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि सुशील मोदी के द्वारा पेश किए गए कागजात पहले से पब्लिकली मौजूद हैं। सुशील मोदी ने दस साल पहले भी वित्तीय अनिमितता के इस तरह के मनगढ़ंत आरोप लगाए थे। इसी तरह के लेन-देन बीजेपी के कई नेता भी करते हैं, लेकिन पब्लिसिटी के लिए सुशील मोदी ऐसे झूठे आरोप लगाते रहते हैं। मीसा भारती के पति एवं लालू के दामाद शैलेश कुमार ने इस मामले पर शुकवार को ही अपनी सफाई पेश की थी।