पटना : बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मिट्टी घोटाला मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लालू यादव के दोनों मंत्री बेटों , तेजस्वी और तेजप्रताप को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है
उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद के दोनों बेटों ने विधानसभा चुनाव लड़ने के समय दिए गए शपथपत्र और बिहार में मंत्रियों द्वारा प्रतिवर्ष दी जाने वाली संपत्तियों के ब्योरे में सही जानकारी का उल्लेख नहीं किया था !
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुशील मोदी ने कहा कि डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो की लालू यादव के दोनों बेटेतेज प्रताप, तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी के हैं और ये लोग मिलकर समय-समय पर इस कंपनी के नाम बदलते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस कंपनी की जमीन का ब्योरा इनलोगों ने न विधानसभा चुनाव लड़ने के समय शपथपत्र में दिया और न ही बिहार में मंत्रियों द्वारा प्रतिवर्ष दी जाने वाली संपत्तियों के ब्योरे में !
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसी कंपनी की जमीन पर बिहार के सबसे बड़े मॉल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी मिट्टी पटना चिड़ियाघर ने बिना किसी टेंडर के खरीदी।
लालू यदि गरीब का बेटा हैं, तो उनके पास यह संपत्ति कहां से आई?
मोदी ने कहा की उनके पास पक्का सबूत है की “रेलमंत्री रहते हुए ही लालू प्रसाद ने यह घोटाला किया था। लालू यादव को जवाब देना चाहिए कि खुद को वह चपरासी का बेटा बताते हैं, गरीब का बेटा बताते हैं तो एक गरीब के पास तीस साल में करोड़ों की संपत्ति कहां से आई?”
उन्होंने यह भी कहा की “डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर की गई जमीन पर शॉपिंग मॉल बन रहा है और इस कंपनी का नाम आज ‘लारा प्रोजेक्टस’ कर दिया गया है। इस कंपनी के डायरेक्टर लालू के बेटे एवं राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव, छोटे पुत्र एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी हैं।”
उन्होंने कहा, “खोदा मिट्टी, निकला मॉल! लालू यादव के खिलाफ हमारे पास अब पर्याप्त सबूत हैं और लालू को बताना चाहिए कि पटना के सगुना में बन रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल की जमीन उनकी है या नहीं ?
-- Advertisements --
-- Advertisements --