पटना :मोकामा से विधायक एवं बाहुवली अनंत सिंह को आज सर्वोच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है. सर्वोच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालय के आदेश को निरस्त करते हुए अनंत सिंह पर से सीसीए हटा दिया है. बिदित है कि मोकामा विधायक अनंत सिंह पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाते वक्त गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने इसकी पुष्टि की थी. उन्होंने कहा था कि अनंत सिंह पर सीसीए लगाने के प्रस्ताव पर पटना के डीएम से जो सवाल पूछे गये थे, उनके जवाब से विभाग पूरी तरह से संतुष्ट है. जिसके चलते सीसीए लगाने के प्रस्ताव पर विभाग ने सहमति दे दिया था. अब सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से बिहार सरकार को तगड़ा झटका लगा है. तो वही भारतीय जनता पार्टी नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है भाजपा प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर का कहना है कि बिहार सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में अपना पक्ष ठीक से नहीं रखा ’. तो दूसरी तरफ महागठबंधन में सहयोगी दल के राजद के नेता शक्ति सिंह यादव का कहना है कि ‘अनंत सिंह जैसे लोग बिहार के लिए कलंक हैं ,ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए’. तो वही जद (यु ) प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि’ सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर मै टिप्पणी नहीं कर सकता , हो सकता है सर्वोच्च न्यायालय ने ये फैसला सोच समझ के ही लिया हो .
-- Advertisements --
-- Advertisements --