बिहार: 50 हजार का घूस लेते हुए रंगे हांथों पकड़ा गया दारोगा

0
1440
-- Advertisements --

बिहार में पुलिस ही पुलिस को घूस लेते गिरफ़्तार कर रही है. शुक्रवार को एक और थाना प्रभारी को राज्य के निगरानी विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया. ताजा घटना में पश्चिम चंपारन जिले में जिला मुख्यालय बेतिया से सटे बानुछापर ओपी के प्रभारी याकूब अली अंसारी को 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया गया. उनकी गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना परिसर के उनके आवास से हुई.

अंसारी पर एक स्थानीय व्यक्ति रंजन कुमार झा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कार छोड़ने के बदले वो उनसे पैसा मांग रहा है. उसके बाद अंसारी को रंगे हाथ घूस लेते निगरानी विभाग के अधिकारियों ने दबोचा.  फिलहाल अंसारी को निलंबित कर जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है. राज्य में पिछले कई हफ्ते से निगरानी विभाग ने अपनी कार्रवाई तेज की हैं और जगह-जगह शिकायत मिलने पर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. इससे पूर्व निगरानी विभाग ने एक बैंक के वरिष्ठ अधिकारी की हाजीपुर में गिरफ़्तारी की थी.

-- Advertisements --