शरद यादव जदयु कोटे से बन सकते हैं केंद्रीय मंत्री

0
1040
-- Advertisements --

केंद्र की मोदी सरकार में अगस्त में होने वाले कैबिनेट विस्तार में जेडीयू के दो मंत्री शामिल हो सकते हैं. नीतीश कुमार चाहते हैं कि शरद यादव केंद्र सरकार में मंत्री बनें, वहीं उनके अलावा आरसीपी सिंह भी मंत्री बन सकते हैं. गौरतलब है कि शरद यादव ने नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ सरकार बनाने के फैसले का विरोध किया है. शायद नीतीश ने उन्हें मनाने के लिए ऐसा करना उचित समझा है.

बीजेपी के साथ सरकार बनाने पर शरद यादव ने कहा था कि इस फैसले से गलत संदेश जाएगा. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने शरद यादव से फोन पर बात की है, उन्हें मनाने की कोशिश की थी. साफ है कि वेंकैया नायडू ने हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा दिया है, इसके अलावा अनिल माधव दवे का भी देहांत हो गया था जिससे पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में जगह खाली है.
नीतीश कुमार ने गुरुवार को छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके साथ बीजेपी के सुशील कुमार मोदी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. सुशील मोदी दूसरी बार डिप्टी सीएम बने हैं. अब नीतीश कुमार के पास विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 29 जुलाई तक का वक्त है. वहीं विपक्ष ने तेजस्वी यादव को अपना नेता चुना है, शपथ ग्रहण में विपक्ष के कोई नेता शामिल नहीं हुए.

नीतीश कुमार ने बुधवार शाम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और इस इस्तीफे के साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव की राजद से गठबंधन तोड़ लिया. बुधवार की रात सीएम आवास पर जदयू और भाजपा विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. दोनों दलों के विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया.

-- Advertisements --