शरद गुट चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ जाएगा दिल्ली हाइकोर्ट

0
755
-- Advertisements --

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जदयू के पार्टी चिन्ह पर बड़ा फैसला देते हुए तीर पर नीतीश गुट की दावेदारी को जायज बताया था, जिसको लेकर चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ अब शरद यादव गुट दिल्ली हाइकोर्ट जाएगा। शरद गुट ने चुनाव आयोग के फैसले पर आपत्ति जताते हुए फेैसले के खिलाफ दिल्ली हाइकोर्ट जाने का फैसला लिया है।

वहीं नीतीश गुट ने चुनाव आयोग के इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये सच्चाई की जीत है। नीतीश कुमार ने इस मामले पर कहा कि जो भी फैसला आया हो, लेकिन इसपर जदयू  को प्रचार खूब मिला।

-- Advertisements --