पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

0
1179
-- Advertisements --

पटना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को पाटलिपुत्र इलाके के एक होटल में सेक्स रैकेट की सूचना पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल से 10 युवतियों के साथ आठ युवकों को हिरासत में लिया है.
होटल से कई आपत्तिजनक सीडी और आपत्तिजनक समान बरामद किया गया है.जिस जगह पर सेक्स रैकेट को लेकर छापेमारी हुई है वह थाना के पास में ही है. आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी,लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी .अंत में स्थानीय लोगों ने पटना एसएसपी से शिकायत की इसके बाद पटना एसएसपी ने खुद कार्रवाई किया , छापेमारी के बाद होटल का मालिक फरार बताया जा रहा है . फिलहाल पटना पुलिस हिरासत में लिये गये सभी लड़कियों और लड़कों से पूछताछ कर रही है. होटल के अंदर सघन जाँच के दौरान पुलिस ने कई आपत्तिजनक समानों के अलावा एलईडी, अश्लील सीडी और सेक्स की किताबें बरामद किये हैं .

-- Advertisements --